बोकारो, नवम्बर 13 -- पुलिस लाइन मैदान में बुधवार को भव्य आयोजन के साथ कोयला क्षेत्रीय खेलकूद प्रतियोगिता 2025 की शुरुआत हुई। समारोह के मुख्य अतिथि पुलिस महनिरीक्षक कोयला प्रक्षेत्र सुनील भास्कर ने रंग बिरंगे गुब्बारे उड़ाकर व भव्य आतिशबाजी के बीच इस तीन दिवसीय प्रतियोगिता का विधिवत उद्घाटन किया। कार्यक्रम की शुरुआत शहीद स्मारक स्थल पर पुष्प अर्पण समारोह से हुई। इस अवसर पर पुलिस महानिरीक्षक सुनील भास्कर, उपायुक्त अजय नाथ झा तथा अन्य वरिष्ठ पदाधिकारियों ने शहीद पुलिस जवानों को नमन करते हुए उनके बलिदान को याद किया। उन्होंने कहा शहीद जवानों की प्रेरणा से ही आज पुलिस बल और प्रशासन जनता की सेवा में निष्ठापूर्वक कार्य कर रहा है। पुलिस महानिरीक्षक ने कहा कि खेल हमारे जीवन में अत्यंत महत्वपूर्ण स्थान रखता है। यह हमारे शारीरिक, मानसिक, बौद्धिक और स...