बागेश्वर, जून 20 -- रानीखेत। यहां गनियाद्योली स्थित जे एंड जे सिटी मांटेसरी इंटर कॉलेज में विद्यालय स्तरीय वालीबॉल प्रतियोगिता संपन्न हुई। जूनियर बालिका वर्ग में ग्रीन एवं यलो सदन की टीमें फाइनल में पहुंचीं । जिसमें यलो सदन की टीम ने सीधे सैटो में जीत हासिल की। जूनियर बालक वर्ग में रेड व ग्रीन सदनों के मध्य फाइनल मुकाबला हुआ जिसमें रेड सदन विजयी रहा। सीनियर बालिका वर्ग में रेड व ग्रीन सदनों के मध्य फाइनल मुकाबला हुआ जिसमें रेड सदन विजेता रही। सीनियर बालक वर्ग में रेड व यलो सदनों के बीच रोमांचक मुकाबला हुआ जिसमें यलो सदन विजेता बना। प्रधानाचार्य विनोद खुल्बे एवं खेल प्रशिक्षक दीपक मेहरा ने खिलाड़ियों के प्रदर्शन की सराहना की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...