आगरा, मई 26 -- कस्बा के एटा रोड स्थित अमीर खुसरो स्कूल में चल रही वालीबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला रविवार को उत्तराखंड और गोरखपुर के मध्य खेला गया। इसमें उत्तराखंड की टीम विजेता रही, जबकि गोरखपुर की टीम उपविजेता रही। पटियाली विधायक नादिरा सुल्तान ने विजेता टीम को 31 हजार रुपये, उपविजेता टीम को 21 हजार रुपये का चेक देकर पुरस्कार स्वरूप प्रदान किया। इस मौके पर चेयरमैन प्रतिनिधि अजहर हुसैन, सपा अल्पसंख्यक मोर्चा के जिलाध्यक्ष असहाब हुसैन, तारिक महमूद मंसूरी, निर्दोष तिवारी, पुष्पेंद्र यादव, विजारत हुसैन, बहार मियां, यामीन, जलालुदीन खान, मेहरुद्दीन खान समेत अन्य मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...