बरेली, अगस्त 18 -- इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) के पहले वालीबॉल टूर्नामेंट का आयोजन डोहरा रोड स्थित आईएमए फार्म में किया गया। प्रतियोगिता में डेढ़ सौ से अधिक चिकित्सकों ने भाग लिया। फाइनल मुकाबले में डॉ. हिमांशु अग्रवाल के नेतृत्व वाली चंद्रलोक चैलेंजर्स ने बरेली एमआरआई टाइगर्स को हराकर खिताब अपने नाम किया। बच्चों की श्रेणी में डॉ. अरशद अली और डॉ. शाहिद अली की राइजिंग किड्स ने न्यूरो किड्स को मात दी, वहीं महिला वर्ग में डॉ. मेघा टंडन की टीम ने जीत हासिल की। आयोजन में डॉ. विनोद पागरानी, डॉ. परमेंद्र माहेश्वरी, डॉ. रतनपाल सिंह, डॉ. शिवम कमथान और डॉ. आरके सिंह रूप से मौजूद रहे। विजेता खिलाड़ियों को ट्रॉफी, मेडल और पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता में एसआर वॉरियर्स, आर.के. स्मैशर्स, न्यूरो टाइटंस, मनोज चेस्ट गोल्डन्स, नवाकिस और ...