बिजनौर, नवम्बर 12 -- वीरा चैरिटेबिल सोसाइटी धर्मनगरी के तत्वावधन में बुधवार को 31वें वार्षिक क्रीड़ा समारोह के अंतर्गत वॉलीबाल टूर्नामेंट व रस्साकशी खेल का आयोजन हुआ। शुभारंभ राजकुमार, स्पोर्ट ऑफिसर बिजनौर, वीरा सोसाइटी सदस्य प्रवीण गुप्ता, संस्था निदेशक प्रो. अमित कुमार बंसल, प्राचार्य प्रो. एमएस कौरव ने किया I जूनियर वर्ग में आरजेपी इंटर कॉलेज, वीरा इंटर कॉलेज धर्मनगरी, डीडीपीएस व सीनियर वर्ग मे कुंवर सत्यवीरा कॉलेज ऑफ इंजीनिरिंग एंड मैनेजमेंट और वीरा डिग्री कॉलेज ने भाग लिया I जूनियर वर्ग में वीरा इंटर कॉलेज धर्म नगरी और आरजेपी इंटर कॉलेज फ़ाइनल में पहुंचे, जिसमें वीरा इंटर कॉलेज धर्मनगरी ने आरजेपी इंटर कॉलेज को 25-21 व 26-24 से सीधे सेटों में पराजित किया। सीनियर वर्ग में कुं. सत्यवीरा कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट व कुं. सत्यावीरा...