फर्रुखाबाद कन्नौज, जनवरी 22 -- फर्रुखाबाद। कायमगंज में ब्लाक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन युवा एवं खेल मंत्रालय की ओर से किया गया। इसमें वालीबॉल, खो-खो, लंबी कूद, दौड़, प्रतिस्पर्धाओं में खिलाड़ियों ने दमखम दिखाया। ब्लाक के विभिन्न क्षेत्रों से आये बच्चों ने खेलकूद में अपने को साबित करने का प्रयास किया। विजेताओं को प्रमाण पत्र और स्मृति चिन्ह वितरित किए गए। जिला परियोजनाधिकारी निहारिका पटेल ने कहा कि युवाओं को नई सोच और सकारात्मक ऊर्जा के साथ आगे बढ़ना चाहिए जिससे उसके अंदर की छिपी हुई प्रतिभा बाहर निकल सके। खेलकूद प्रतियोगिताओं से शरीर फिट रहता है और सकारात्मक ऊर्जा मिलती है। विधायक सुरभि, प्रधानाचार्य आरके बाजपेयी, योगेश तिवारी ने युवाओं को आगे बढ़ने की प्रेरणा दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्...