सहारनपुर, अक्टूबर 9 -- सोफिया इंटरनेशनल स्कूल में हुई इंटर स्कूल वालीबाल चैंपियनशिप में तल्हेड़ी बुजुर्ग के राष्ट्रदेव इंटरनेशनल एकेडमी के छात्रों ने शानदार प्रदर्शन कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। राष्ट्रदेव इंटरनेशनल एकेडमी की प्रधानाचार्या शिवानी अग्रवाल ने बताया कि स्कूल के खिलाड़ी प्रतियोगिता में शानदार खेले और कड़ी स्पर्धा के बाद टीम ने दूसरा स्थान प्राप्त कर स्कूल का मान बढ़ाया। कहा कि छात्रों की लगन और दृढ़ता रंग लाई है, आगे उम्मीद है कि स्कूल के बच्चे क्रीड़ा क्षेत्र में इससे और बेहतर करेंगे। कोच विपिन कुमार ने छात्रों के प्रदर्शन की सराहना करते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...