मऊ, जनवरी 1 -- पहसा, हिन्दुस्तान संवाद। हलधरपुर स्थित सरदार वल्लभभाई पटेल इंटरमीडिएट कालेज के प्रांगण में डॉक्टर राघवेंद्र बहादुर सिंह मेमोरियल वॉलीबॉल प्रतियोगिता का शुभारम्भ गुरुवार को हुआ। उद्घाटन मैच में लखनऊ की टीम ने देवरिया हॉस्टल देवरिया को हराकर अगले राउंड में प्रवेश किया। इसी क्रम में दूसरे मैच में जौनपुर ने गोरखपुर की टीम को हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। डीसीएसकेपीजी कालेज के प्राचार्य सर्वेश पाण्डेय एवं डीएवी इंटर कालेज के प्रधानाचार्य देवभाष्कर तिवारी ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। मैर्च उद्घाटन से पूर्व कॉलेज की छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। शिक्षाविद सुरेश बहादुर सिंह ने प्रदेश के विभिन्न जिलों से आए खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। कहा कि खेल के मैदान में युवाओं में प्रतिस्पर्धा की भावना होनी च...