बागपत, सितम्बर 10 -- जवाहर कृषक इंटर कालेज धनौरा टीकरी में जनपदीय वालीबाल प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। प्रतियोगिता में अंडर -14 ब्लाक वर्ग में बिनौली ब्लाक की टीम विजेता रही। जबकि अंडर-17 बालक वर्ग में बिनौली की टीम प्रथम स्थान पर रही जबकि बागपत ब्लाक की टीम दूसरे नंबर पर रही। वहीं अंडर- 19 बालक वर्ग में भी बिनौली ब्लाक की टीम प्रथम स्थान पर रही जबकि दूसरे स्थान पर छपरौली ब्लाक की टीम रही। खेल शिक्षक कपिल कुमार ने बताया कि विजेता टीमें गाजियाबाद के डासना में 11 सितंबर को होने वाली मंडलीय वालीबाल प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...