मऊ, फरवरी 28 -- घोसी, हिन्दुस्तान संवाद। तहसील अन्तर्गत मझवारा क्षेत्र की ग्राम सभा लखनी मुबारकपुर में दो दिवसीय राज्य स्तरीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ सोमवार को हुआ। वॉलीबॉल प्रतियोगिता के प्रथम दिन अलग-अलग जनपद से आयी 20 टीमों के खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।प्रतियोगिता के पहले दिन खेले गए मुकाबले में महरी बलिया की टीम ने सुल्तानपुर को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। प्रतियोगिता के दूसरे दिन दूसरे सेमी फाइनल मुकाबले में उत्तराखंड और बनकटा बलिया टीम के बीच मैच हुआ। वालीबाल प्रतियोगिता में खेल का लुत्फ उठाने के लिए भारी संख्या में स्थानीय लोगों सहित आस-पास के जिलों से भी दर्शक पहुंचे। इस दौरान बालीबाल समिति के अध्यक्ष कुतुबुद्दीन खान, उपाध्यक्ष डा.संजय कुमार भारद्वाज, पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि विजय यादव, राजन म...