मऊ, फरवरी 2 -- मऊ, संवाददाता। नेहरू युवा केन्द्र के तत्वावधान में डा.भीमराव अम्बेडकर स्पोट्स स्टेडियम में आयोजित दो दिवसीय जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता शनिवार को सम्पन्न हो गई। खेल प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष नुपूर अग्रवाल ने विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। प्रतियोगिता के दौरान वालीबाल प्रतियोगिता का फाइनल मैच कोपागंज और मतलूपुर के बीच खेला गया। इस मैच के काफी रोमांचक मुकाबले में कोपागंज की टीम ने मतलूपुर को हराकर ट्राफी पर कब्जा जमा लिया। वहीं 400 मीटर दौड़ में किशन राजभर प्रथम स्थान, आशीष पाल द्वितीय और आशिफ अली तृतीय स्थान प्राप्त किए। जिलाध्यक्ष ने कहा कि खेल जीवन का मुख्य अंग हो गया है। खेल के माध्यम से युवा अपने जीवन को बेहतर बना सकते हैं। जिला युवा अधिकारी राशि मिश्रा ने कहा कि राष्ट्र ...