रामगढ़, जनवरी 7 -- गिद्दी, निज प्रतिनिधि। गिद्दी ए फुटबॉल मैदान में इंटर एरिया वालीबाल प्रतियोगिता 15 से 17 जनवरी तक होगी। इसके लिए बुधवार को मैदान को तैयार किए जाने का कार्य शुरू किया गया है। इसे लेकर मैदान की साफ सफाई किया गया। मैदान की समतलीकरण किया गया। साथ ही रंग रोगन कर कार्य किया जा रहा है। इस अवसर पर टीम के कोच प्रदीप कुमार सिंह, टीम के सदस्य मधुसूदन सिंह, वीरेंद्र यादव, देवव्रत मिश्रा, रतनलाल, कौशिक दत्ता, विजय बेसरा उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...