जौनपुर, दिसम्बर 22 -- खुटहन, हिन्दुस्तान संवाद। गजराज सिंह इंटर कॉलेज जमुनिया में शनिवार से आयोजित दो दिवसीय डे-नाइट वालीबाल प्रतियोगिता के पहले दिन राम आधार इंटर कॉलेज रसूलपुर की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए गैरवाह की टीम को दो-एक से पराजित कर खिताब अपने नाम कर लिया। प्रतियोगिता का आयोजन आयोजक उदयभान मौर्या द्वारा किया गया, जिसमें विजेता और उपविजेता टीमों को ट्रॉफी एवं नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता में रसूलपुर और गैरवाह के अलावा जनपद की टीडी कॉलेज, डेहरी, केराकत, चोरसंड, तिसौली, गंगापुर, शाहगंज, पिलकिछा एवं बबुरा तथा आजमगढ़ जनपद की बीनापारा और कटौली की टीमों ने प्रतिभाग किया। बेस्ट ऑफ थ्री के आधार पर आयोजित प्रतियोगिता के सेमीफाइनल मुकाबले में गैरवाह की टीम ने बीनापारा आजमगढ़ को, जबकि रसूलपुर की टीम ने दनियाल क्लब आ...