बरेली, फरवरी 19 -- नवाबगंज। वॉलीबाल खेलने को लेकर दो अलग-अलग समुदायों के युवकों में मारपीट हो गई। सोमवार को एक समुदाय के युवकों ने दूसरे समुदाय के युवक को पीट डाला। गुस्साए दूसरे समुदाय के युवक ने मंगलवार को साथियों के साथ युवकों की पिटाई करा दी। पुलिस कंट्रोल रूम में मारपीट की शिकायत को एसएसपी ने गम्भीरता से लेकर थाना पुलिस को कार्रवाई के निर्देश दिए। एसएसपी के निर्देश पर पुलिस ने एक युवक को पकड़ा। सोमवार की शाम ईध जागीर गांव में एक समुदाय के कुछ युवक वॉलीबाल खेल रहे थे। इसी बीच दूसरे समुदाय का युवक वहां आया और वॉलीबाल मैदान के पास खड़ा हो गया। कहासुनी के बाद वॉलीबाल खेल रहे लड़कों ने उसकी पिटाई कर दी। मंगलवार को वह साथियों के साथ बाइक से वहां आया और खुद को पीटने वाले युवकों को घर उन्हें पीट डाला। मारपीट देख गांव के पूर्व प्रधानपति ने पुलिस...