पीलीभीत, अगस्त 26 -- पीलीभीत, संवाददाता। बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग की ओर से जिले भर की 685 आंगनबाड़ी केंद्रों पर वाला पेंटिंग कराए जाने का कार्य किया जा रहा है। वाला पेंटिंग में विभिन्न प्रकार की आकर्षक आकृतियों को बनाया गया है, जिससे बच्चे आकर्षित हो सकेगी। आंगनबाड़ी केंद्र के अंदर और बाहर से वाला आकृतियां बनाकर सजाया जा रहा है। जनपद भर में 1960 आंगनबाड़ी केंद्र संचालित किए जा रहे हैं, जहां पर शून्य से छह वर्ष के बच्चों का हर तरह से देखभाल किया जाता है। बच्चों का वजन तौलने से लेकर स्वास्थ्य की देखभाल आंगनबाड़ी कार्यकत्री करती हैं। बच्चों को पढ़ाई कराई जाती है। आंगनबाड़ी केंद्रों को आकर्षक और मनमोहक बनाने के बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग प्रयास कर रहा है। जनपद के 685 आंगनबाड़ी केंद्रों में वाला पेंटिंग अंदर और बाहर कराई जा रही है। वाल...