मुरादाबाद, अगस्त 9 -- मुरादाबाद। डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ टेरर के असर से अमेरिका की कई बड़ी कंपनियों के कदम मुरादाबाद के हस्तशिल्प निर्यातकों के साथ कारोबार करने से ठिठक गए हैं। वालमार्ट और आइकिया ने मुरादाबाद को दिए बिजनेस ऑर्डर रोक दिए हैं। जिसके चलते मुरादाबाद के हस्तशिल्प निर्यातकों को फौरी तौर पर पांच अरब से अधिक का झटका लगा है। मुरादाबाद की कई बड़ी एक्सपोर्ट कंपनियों एवं फर्मों का बिजनेस अमेरिका की वालमार्ट और आइकिया कंपनी से मिलने वाले ऑर्डरों पर टिका है। इन दोनों कंपनियों के ऑर्डर रुकने से मुरादाबाद की बड़ी निर्यात कंपनियों व फर्मों में हड़कंप मच गया है। काम नहीं होने के चलते इन फर्मों से कामगारों की छंटनी का सिलसिला शुरू हो गया है। वहीं, टीजेमैक्स समेत अमेरिकी की कुछ कंपनियों ने भी अब निर्यातकों को बिजनेस ऑर्डरों की संख्या सीमित कर...