बिहारशरीफ, नवम्बर 7 -- मतदान के दिन चुनावी रेस में शामिल शेखपुरा और बरबीघा के प्रत्याशियों की दिनचर्या कमोवेश एक समान रही है। प्रत्याशियों का अधिकांश समय वार रूम में गुजरा, जहां से मोबाइल फोन से बूथों की गतिविधियोंकी जानकारी लेते रहे। जरूरत पड़ने पर कई बूथों का हाल जानने क्षेत्र में भी निकले। प्रत्याशियों का कहना है कि सभी बूथों पर सुरक्षा की बेहतर व्यवस्था थी। वोटर आराम से वोट करने पहुंच रहे थे। वार रूम में फोन से पल-पल की लेते रहे जानकारी : रणधीर शेखपुरा/बरबीघा, हिन्दुस्तान टीम। शेखपुरा विधानसभा के जदयू प्रत्याशी रणधीर कुमार सोनी की दिनचर्या सुबह पांच बजे से शुरू हुई। पूजा-पाठ के बाद शुरुआती क्षण में बूथों पर पोलिंग एजेंट के बैठने की जानकारी ली। इसके बाद मतदान जब शुरू हुआ तो वोट के टर्न आउट की पल-पल की जानकारी लेते रहे। जदयू उम्मीदवार क...