मुरादाबाद, दिसम्बर 8 -- सोमवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ महानगर दौरे पर सर्किट हाउस पहुंचे। पार्टी के पदाधिकारियो के साथ मीटिंग कर जरूरी दिशा निर्देश दिए। इसके बाद उन्हें बुद्धि विहार में नगर निगम द्वारा बनाए जा रहे वर मेमोरियल भी जाना था मगर समय की व्यवस्था के चलते उन्होंने कार्यक्रम कैंसिल कर दिया। मुख्यमंत्री के जाने के बाद नगर आयुक्त के बुलावे पर रामपुर डीएम अजय द्विवेदी, विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अनुभव सिंह वर मेमोरियल देखने पहुंचे। इस दौरान डीएम रामपुर दंग रह गए। उन्होंने इसके लिए नगर आयुक्त दिव्यांशु पटेल की तारीख की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...