मुरादाबाद, दिसम्बर 7 -- महानगर में सीएम के सोमवार को होने वाले कार्यक्रम को लेकर नगर निगम एक्शन में आ गया है। सीएम बुद्धिविहार में बनाए जा रहे देश के पहले वार मेमोरियल को भी देखने के लिए जा सकते हैं। इसके बाद वार मेमोरियल व आसपास इलाके में निगम ने सफाई अभियान चलाया। नगर आयुक्त दिव्यांशु पटेल के द्वारा लगातार व्यवस्थाओं की मानिटरिंग कर दिशा-निर्देश भी दिया। नगर निगम नए साल पर शहरवासियों को वार मेमोरियल का तोहफा देने जा रहा है। उद्घाटन की तारीख भी लगभग तय की जा चुकी हैं। 15 से बीस जनवरी के बीच उद्घाटन प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह करेंगे। नगर आयुक्त की तरफ से इस संदर्भ में एक पत्र भी शासन को भेजा गया है। वार मेमोरियल को एक्विटी सेंटर के रूप में भी विकसित किया जा रहा है। नगर आयुक्त दिव्यांशु पटेल ने बताया कि सीएम यदि...