मुरादाबाद, नवम्बर 5 -- मुरादाबाद। बुद्धिविहार में सर्किट हाउस के पीछे बन रहा वार मेमोरियल का निर्माण कार्य लगभग पूरा किया जा चुका है। सिर्फ एंटीरियर का काम किया जा रहा है। नगर आयुक्त दिव्यांशु पटेल निर्माण कार्य पर पैनी नजर रख रहे हैं। उनके द्वारा लगातार निरीक्षण कर कार्यदायी संस्था के ठेकेदार को दिशा-निर्देश भी दिए जा रहे हैं। निगम अधिकारियों के मुताबिक वार मेमोरियल इसी माह शहरवासियों को समर्पित किया जाएगा। इसके लिए निगम द्वारा जबरदस्त तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। कार्यक्रम को बिग ईवेंट में तब्दील किया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को उद्घाटन कार्यक्रम में बुलाए जाने की तैयारी की जा रही है। वीरगाथाओं को सहेजने वाला शहर का पहला युद्ध स्मारक बहुत जल्द जनता को समर्पित होने वाला है...