हरिद्वार, जुलाई 28 -- तीज के पर्व पर वार्ष्णेय वैश्य समाज हरिद्वार की महिलाओं ने उत्साह और पारंपरिक रंग में रंगा तीजोत्सव मनाया। रविवार देररात आर्य नगर चौक के पास होटल में आयोजित कार्यक्रम में महिलाओं ने ढोलक की थाप पर गीत-संगीत, नृत्य, फनी गेम्स और झूलों का जमकर आनंद लिया। समाजसेवी दीपिका गुप्ता कार्यक्रम की विशेष अतिथि रहीं। कार्यक्रम की संयोजिका सुचिता गुप्ता, सह-संयोजिका सरिता आर्य और सीता वार्ष्णेय थीं। संचालन की जिम्मेदारी मीनाक्षी गुप्ता और पारुल गुप्ता ने संभाली। तीज क्वीन प्रतियोगिता में मोनिका गुप्ता ने बाजी मारी और तीज क्वीन का खिताब जीता। प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका दीपिका गुप्ता और डॉली गुप्ता ने निभाई। कार्यक्रम के दौरान दो लकी ड्रा भी निकाले गए, जिसमें पुष्पलता गुप्ता और विनीता गुप्ता विजेता रहीं।

हिंदी हिन्दुस्तान ...