अलीगढ़, फरवरी 22 -- फोटो.. -राहुल स्क्रैप अध्यक्ष , शैलेन्द्र शेलू महामंत्री, संदीप घी कोषाध्यक्ष चुने गए अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता वार्ष्णेय युवा संगठन रजिस्टर्ड की सामान्य सभा की बैठक आगरा रोड स्थित होटल में हुई, जिसमें साल 2025-26 के लिए कार्यकारिणी घोषित की गई। 2024 के कार्यक्रमों का ब्यौरा प्रस्तुत किया गया। संगठन के संरक्षक मुकेश शिशु ने सत्र 2025-26 के लिए संगठन के पदाधिकारियों की घोषणा की, जिसमें राहुल को अध्यक्ष, शैलेन्द्र शेलू को महामंत्री व संदीप को कोषाध्यक्ष मनोनीत किया। संगठन के संरक्षक राजेश सेंचुरी, उमेश सरकोडा, संतोष , यतीश वार्ष्णेय व मार्गदर्शक अनुपम सज्जू , अमित सर्राफ, गौरव, संदीप नक्षत्र नव मनोनीत अध्यक्ष, महामंत्री, कोषाध्यक्ष का माला पहना कर स्वागत किया। नवनियुक्त अध्यक्ष राहुल स्क्रैप ने सत्र 2025 के लिए 32 सदस्यीय...