हाथरस, जुलाई 30 -- सासनी, संवाददाता। वार्ष्णेय महिला वेलफेयर समिति शाखा सासनी ने आगरा अलीगढ रोड स्थित श्री हनुमान जी पुलिस चौकी के निकट एक रिसॉर्ट में हरियाली तीज का कार्यक्रम बडे ही हर्षोल्लास एवं सावन गीत मल्हारों के साथ मनाया। बुधवार को आयोजित कार्रक्रम का शुभारंभ समिति अध्यक्षा प्रगति वार्ष्णेय ने श्री अक्रूर जी महाराज के छवि चित्र के समक्ष दीप जलाकर एवं पुष्पहार अर्पित कर किया। उन्होंने कहा कि कि देवों के देव महादेव को श्रावण मास अति प्रिय है। इस महीने में प्रतिदिन और खासकर सोमवार के दिन जल अर्पित कर बेलपत्र चढ़ाते हैं, उन श्रद्धालुओं की मनोकामना पूर्ण होती है। इसी माह में आदिशक्ति पार्वती ने कठोर तपस्या कर महादेव को प्रसन्न किया था और महादेव से ही उनका विवाह संपन्न हुआ था। कार्यक्रम में सभी बहनों ने मल्हार गीत, नृत्य, एवं नाटक की प्र...