अलीगढ़, सितम्बर 11 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। श्री वार्ष्णेय मंदिर गोशाला के बाहर लगा विद्युत पोल बुधवार को अचानक एक ओर झुक गया। पोल के नीचे से गल जाने के कारण उसका संतुलन बिगड़ गया था। स्थानीय लोगों ने हादसे की आशंका जताते हुए तुरंत विद्युत विभाग को सूचना दी। मौके पर पहुंची टीम ने इलाके की आपूर्ति तत्काल बंद कर दी। इसके बाद पोल के ऊपरी हिस्से को नौरंगाबाद ओवरब्रिज की रेलिंग से बांधकर गिरने से रोका गया। बिजली विभाग ने अस्थायी मरम्मत के बाद आपूर्ति दोबारा सुचारू कर दी। हालांकि लोगों का कहना है कि यदि समय रहते पोल बदला जाता तो यह स्थिति ही न बनती। इस लापरवाही से लोगों में नाराजगी है। लोग मांग कर रहे हैं कि गल चुके खंभों को तत्काल बदला जाए, ताकि किसी बड़े हादसे से बचा जा सके। उधर, दीवानी में बिजली गुल रहने से अधिवक्ताओं को खासी परेशानी उठा...