मेरठ, नवम्बर 24 -- मेरठ। रविवार को राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित श्री वेंक्टेश्वरा विश्वविद्यालय-संस्थान के मेजर ध्यानचंद ओपन खेल परिसर में पांच दिनों से चली आ रही वार्षिक स्पोर्ट्स व कल्चरल मीट एस.वी.यू. ओयसिस-2025 का समापन हो गया। खेल महाकुम्भ में विश्वविद्यालय की दस टीमों के साथ विभिन्न जनपदों के शिक्षण संस्थानों की 36 टीमों के 1200 खिलाड़ियों ने अलग-अलग स्पर्धाओं में सौ से अधिक मेडल और ट्रॉफी अपने नाम की। समापन समारोह पर आउट आफ रेंज फेम मशहूर पंजाबी सिंगर हैप्पी शर्मा ने पंजाबी और बालीवुड गीतों पर अपनी प्रस्तुति देकर समारोह यादगार बनाया। समापन प्रतिकुलाधिपति डॉ. राजीव त्यागी, कुलपति प्रो. कृष्ण कान्त दवे, कल्चर कमेटी की चेयरमैन डॉ. मधु चतुर्वेदी, कुलसचिव डॉ. पीयूष कुमार पाण्डेय ने मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्जवलित कर किया। प्रतिकुलाधिप...