हापुड़, नवम्बर 13 -- डीएम पब्लिक स्कूल में 10 से 13 नवंबर तक आयोजित वार्षिक स्पोर्ट्स मीट-2025 का गुरुवार को रंगारंग कार्यक्रमों के साथ भव्य समापन हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में वरुण अहलावत, अध्यक्ष बास्केटबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया, तथा विनय कुमार सिंह, संयुक्त सचिव एमेच्योर कबड्डी फेडरेशन ऑफ इंडिया के साथ प्रवीण तेवतिया, जिला कबड्डी फेडरेशन, उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से हुआ। छात्र-छात्राओं ने नृत्य और गीतों के माध्यम से पूरे विद्यालय प्रांगण में उत्साह का माहौल बना दिया। अंतिम दिन लेमन रेस, बाधा दौड़ और रिले दौड़ जैसे रोमांचक इवेंट आयोजित किए गए। प्री-प्राइमरी विंग की लेमन रेस में बालक वर्ग से अभय सिंह, आयांश, मौ. हन्जला तथा बालिका वर्ग से अलीना, अदीबा, न...