अमरोहा, फरवरी 22 -- एसआरएस इंटरनेशनल स्कूल में वार्षिक स्पोर्ट्स मीट के पहले दिन शुक्रवार को ओपनिंग सेरेमनी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के एमडी चौधरी वीरेंद्र सिंह, डायरेक्टर पुनीत सिंह, प्रधानाचार्य धर्मेंद्र चतुर्वेदी, कोऑर्डिनेटर साक्षी सिंह ने हवा में बैलून उड़ाकर की। एमडी ने सभी का अभिवादन कर बताया कि आज के युग में बच्चों को खेलों के प्रति जागरुक करना और भी ज्यादा आवश्यक है। इससे उनकी लीडरशिप क्वालिटी वअन्य क्षमताओं का विकास हो सकता है। उन्होंने कहा कि सभी विद्यार्थियों को ऐसे आयोजनों में प्रतिभाग करना चाहिए। प्रधानाचार्य ने वि‌द्यालय की उपलब्धियों की जानकारी दी। बताया कि स्कूल को सीबीएसई बोर्ड द्वारा फिट इंडिया स्कूल के रूप में सम्मानित किया गया है। इसके पहले कक्षा छह व सात की छात्राओं ने गणेश वंदना प्रस्तुत की। ...