पिथौरागढ़, मई 8 -- पिथौरागढ़। लोक निर्माण विभाग मिनिस्ट्रियल एसोसिएशन शाखा की पहली बैठक में समस्याओं पर चर्चा हुई। गुरुवार को लोनिवि संघ भवन में प्रांतीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष गणेश सिंह रावत ने संगठन हित की बात उठाई। जिलाध्यक्ष चंद्र सिंह रौतेला,जिला महामंत्री धाम सिंह कोरंगा ने वार्षिक स्थानांतरण में आ रही समस्याओं को लेकर अपनी बातें रखी। कर्मियों ने बैठक में अन्य बिंदुओं पर भी चर्चा की। इस दौरान मोहन सिंह मेहता,जगदीश सिंह मेहता,किशन सिंह कार्की,ललित पुनेडा,विरेंद्र सिंह पाना,विजय नाथ गोस्वामी,नरेंद्र गैडा,महेंद्र सिंह,चंद्र प्रकाश,आदित्य कुमार बिष्ट,बिशन सिंह, लक्ष्मी दत्त जोशी,हरमेश राणा,ठाकुर सिंह धामी,निर्मल सिंह,राजेंद्र सिंह बिष्ट,संजय कापडी,इंद्र सिंह,डिंगबर सिंह,रवींद्र सिंह मनराल,संतोष कुमार,वीरेंद्र पाना,ललित सिंह,मोहन सिंह बोरा,विक...