चक्रधरपुर, नवम्बर 7 -- चक्रधरपुर। डुकरी गांव में वार्षिक सामड सम्मेलन को लेकर कमेटी के अध्यक्ष श्रीराम सामड की अध्यक्षता में समीक्षा की गई। समीक्षा के तत्पश्चात सामड किली गांव को सूचीबद्ध किया। सभी को समय सीमा के अन्दर सूचित करना है। बैठक में उपस्थित गणमान्य लोगों ने सम्मेलन को सफल बनाने के लिए कई सुझाव दिये। इसके बाद कार्यक्रम को बेहतर करने के लिए पंचायत प्रभारियों, प्रखंड प्रभारी नियुक्ति पर भी चर्चा की गई। सम्मेलन में हर क्षेत्र के सामड किली को शामिल होना अनिवार्य है। बैठक में उपस्थित नहीं होने के कारण दूर दराज में रहने वाले समाज के लोगों ने ऑनलाइन माध्यम से शामिल हुये और अपनी सहमति दी। बैठक में पूर्व मुखिया विजय सिंह सामड, प्रभारी मानकी जर्मन सामड, सचिव बांगुर सामड, बोन्द्रो सामड, दयाशंकर सामड, मनोहर सामड, मुचिया सामड, अभय सामड, रामचं...