आगरा, दिसम्बर 27 -- माही इंटरनेशनल स्कूल का वार्षिक समारोह माही मिलन - 2025 हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन से किया गया। इसके बाद स्कूल के 808 छात्रों ने पंच परिवर्तन पर आधारित रंगारंग मंचीय प्रस्तुतियां दीं। कार्यक्रम में संदेश दिया गया कि कुटुंब प्रबोधन, पर्यावरण संरक्षण, नागरिक कर्तव्य, सामाजिक समरसता और स्वालंबन को दैनिक जीवन में अपनाने से राष्ट्र का सर्वांगीण विकास सुनिश्चित होता है। सत्र 2025-2026 के मेधावी छात्रों को मुख्य अतिथि द्वारा सम्मानित किया गया। इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के ब्रज प्रांत प्रचारक धर्मेंद्र जी, विद्यालय अध्यक्ष संजय अग्रवाल, प्रबंध ट्रस्टी मंजरी अग्रवाल, एसीपी सैंया सुकन्या शर्मा, एसीपी खेरागढ़ प्रीता, प्रांत संगठन मंत्री विहिप राजेश, जिला प्रचारक आरएसएस जितेंद्र, पूर्...