अल्मोड़ा, नवम्बर 26 -- राजकीय संग्रहालय सभागार में बुधवार को गवर्नमेंट पेंशनर्स वेलफेयर ऑर्गनाइजेशन का वार्षिक समारोह हुआ। कार्यक्रम में पेंशनर्स कोष बंद न करने समेत दस सूत्रीय समस्याओं के निदान की मांग की। बुधवार को हुए वार्षिक समारोह में मानस पब्लिक स्कूल के बच्चों की ओर से स्वागत गीत की प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम में गिरीश चंद्र मल्होत्रा, आनंदी वर्मा, सुनयना मेहरा को सम्मानित किया। पेंशनर्स ने मांगों को पूरा करने के लिए मुख्य कोषाधिकारी वीरेंद्र रावत को मांग पत्र सौंपा। आठवें वेतन आयोग से पेंशनर्स के लिए जारी टीओआर में से अनफंडेड नॉन कंट्रिब्यूटरी शब्द हटाने, वित्त विधेयक से विवादित धाराएं रद्द करने की सिफारिश करने, गोल्डन कार्ड योजना में ओपीडी में निशुल्क इलाज की सुविधा, राशिकरण की वसूली 10 वर्ष आठ माह तक करने, समस्याओं के निदान को ह...