चंदौली, दिसम्बर 19 -- चकिया, हिन्दुस्तान संवाद। आदित्य नारायण राजकीय इंटर कॉलेज में गुरुवार को भव्य वार्षिक समारोह एवं पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ उप जिलाधिकारी विनय कुमार मिश्र और विशिष्ट अतिथि चेयरमैन गौरव श्रीवास्तव ने दीप प्रज्वलित कर किया। छात्र-छात्राओं ने मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रमों में नृत्य, गीत एवं नाट्य प्रस्तुतियों से समां बांध दिया। उपजिलाधिकारी ने कहा कि शिक्षा के साथ-साथ सांस्कृतिक गतिविधियां बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए आवश्यक हैं। उन्होंने विद्यार्थियों को लक्ष्य निर्धारित कर मेहनत व अनुशासन के साथ आगे बढ़ने का संदेश दिया। कार्यक्रम के दौरान शैक्षणिक, खेलकूद एवं अन्य गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कार एवं शील्ड देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर...