कौशाम्बी, अगस्त 2 -- सिराथू, हिन्दुस्तान संवाद। शक्तिपीठ कड़ा धाम के काड़ीबाग स्थित काल भैरवनाथ मंदिर में शनिवार को वार्षिक शृंगार को देखने व दर्शन-पूजन करने के लिए भक्तों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। इस दौरान बाबा काल भैरव ने भक्तों को जल के रूप में दर्शन दिया। मंदिर में पहुंचे भक्तों ने काल भैराव का दर्शन-पूजन करने के बाद प्रसाद चढ़ाकर पुण्यार्जन किया। प्रत्येक वर्ष सावन महीने के दूसरे पक्ष में काड़ीबाग स्थित काल भैरव मंदिर में वार्षिक शृंगार व पूजा का आयोजन होता है। वार्षिक पूजा में भगवान क्षेत्रपाल काल भैरव के दर्शन को भक्तों का हुजूम इकट्ठा होता है। आदिकाल से ही मान्यता चली आ रही है कि वार्षिक पूजा के दिन बाबा महज कुछ पलों के लिए जल के रूप में ऊपर आते हैं एवं अपने भक्तों को दर्शन देकर पुन: पाताल लोक चले जाते हैं। कड़ाधाम स्थित मां शीतला एवं उनके ...