पीलीभीत, दिसम्बर 8 -- पूरनपुर संवाददाता। भारतीय शिक्षा समिति, ब्रज प्रदेश के निर्देशन में सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज का वार्षिक शैक्षिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षकों ने विद्यालय की शिक्षण व्यवस्था, छात्रों के अनुशासन व संस्कार, शैक्षिक गुणवत्ता, प्रबंधन प्रणाली तथा कार्यालयीय आय-व्यय का गहन परीक्षण किया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय प्रबंधक हरि बल्लभ गुप्ता, बलदेव सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज मथुरा के प्रधानाचार्य रवि शंकर गौड़, कार्यालय प्रमुख धीरेंद्र सिंह, जय नारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज बरेली के प्रधानाचार्य डॉ. रवि शरण सिंह, कार्यालय प्रमुख अशोक कुमार तथा विद्यालय के प्रधानाचार्य संजय मिश्रा द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया। निरीक्षण के दौरान विभिन्न स्तरों पर बैठकें भी आयोजित की गईं, जिनमे...