मिर्जापुर, दिसम्बर 30 -- विंध्याचल। क्षेत्र के शिवपुर में भगवान राम के हाथों स्थापित किए गए रामेश्वरनाथ महादेव का वार्षिक शृंगार पर दूर दराज से आए भक्तों ने दर्शन-पूजन किया। तरह तरह के पुष्पों से शिवालय को भव्य रूप से सजाया गया था। भक्तों ने विल्व पत्र, धतूर, मदार का माला, फल, मिष्ठान आदि का भोग लगाकर मनोकामना पूर्ण करने की कामना की। मंदिर के पुजारी अविनाशी गिरी ने बताया कि पौष माह के अंतिम रविवार और सोमवार के दिन महादेव का वार्षिक शृंगार किया जाता है। बताया कि भगवान राम ने पिता का पिंडदान करने के पश्चात गुरु वशिष्ठ की आज्ञा से भगवान शिव के विशाल शिवलिंग की स्थापना विंध्य पर्वत पर किया था। जिले के अलावा अन्य जनपदों से भी पहुंचे भक्तों ने बाबा का दर्शन किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...