रांची, सितम्बर 18 -- रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो । अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ के शिष्टमंडन ने रांची इकाई के लगभग तीन हजार प्रारंभिक शिक्षकों की वार्षिक वेतन वृद्धि जो जुलाई माह से लंबित है, उस पर प्राथमिक शिक्षा निदेशक से वार्ता की। संघ के मुख्य प्रवक्ता नसीम अहमद ने बताया कि निदेशक प्राथमिक शिक्षा ने संचिका को कार्मिक विभाग को भेज दिया है। जैसे ही कार्मिक विभाग से स्वीकृति प्राप्त होगी, डीएसई रांची को पत्र भेज दिया जाएगा। निदेशक के इस आश्वासन और संघ की राज्य स्तरीय राजभवन मार्च की तैयारी को देखते हुए 20 सितंबर का धरना-प्रदर्शन तत्काल प्रभाव से स्थगित कर दिया गया है। हालांकि, यदि मांगें पूरी नहीं होती हैं, तो आंदोलन के तीसरे चरण की घोषणा बाद में की जाएगी। प्रतिनिधिमंडल में नसीम अहमद, अजय ज्ञानी, राजेश नायक आदि शामिल थे। शिक्षकों की टेट...