सिमडेगा, अगस्त 7 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ का एक प्रतिनिधिमंडल बुधवार को डीएसई दीपक राम से मिला। मौके पर संघ के जिलाध्यक्ष प्रेम कुमार शर्मा ने डीएसई से शिक्षकों की प्रोन्नति, वार्षिक वेतन वृद्धि सहित कई मुददो पर चर्चा की। शिक्षकों की समस्या सुनने के बाद डीएसई ने बताया कि नियमानुसार सेवानिवृत शिक्षकों की सूची मंगाई जा रही है। जल्द ही प्रोन्नति के लिए वरीयता सूची जारी कर दी जाएगी। उन्होंने बताया कि रक्षा बंधन से पूर्व सभी शिक्षको का वार्षिक वेतन वृद्धि के साथ वेतन भुगतान का आदेश भी जारी कर दिया जाएगा। प्रतिनिधिमंडल में नौशाद परवेज, रजनीकांत तिलक, फलेंद्र साहू, रामचंद्र नायक, उपेंद्र कुमार, अमर कुमार, रोहित कुमार, संजय वर्मा आदि उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा...