गोपालगंज, सितम्बर 20 -- परीक्षाओं को देखते हुए प्रतियोगिता की तिथियों में किया गया संशोधन आगामी 27 सितंबर तक विद्यालयों में परीक्षाएं चलेंगी परीक्षाएं पंचदेवरी, एक संवाददाता। बिहार राज्य खेल प्राधिकरण द्वारा आयोजित वार्षिक विद्यालय खेल प्रतियोगिता 2025-26 की समय सीमा बढ़ा दी गई है। इस संबंध में बिहार राज्य खेल प्राधिकरण, पटना के महानिदेशक सह मुख्य कार्यकारी अधिकारी रवीन्द्रण शंकरण ने जिलाधिकारी और जिला शिक्षा पदाधिकारी को पत्र लिखकर जानकारी दी है। जारी पत्र में कहा गया है कि वित्तीय वर्ष 2025-26 में जिला एवं प्रमंडल स्तर की विद्यालय खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाना था। लेकिन, विद्यालयों में चल रही परीक्षाओं को देखते हुए प्रतियोगिता की तिथियों में संशोधन किया गया है। पहले जिला स्तरीय प्रतियोगिता 23 से 28 सितंबर तक प्रस्तावित थी, जिसे अ...