पटना, जून 12 -- निबंधन कार्यालयों की वार्षिक रैंकिंग में खगड़िया और अररिया का जिला निबंधन कार्यालय सूबे में अव्वल रहा। दूसरे स्थान पर शेखपुरा, जबकि तीसरे स्थान पर बेगूसराय जिला निबंधन कार्यालय ने जगह बनाई है। अवर निबंधन कार्यालयों की अलग से हुई रैंकिंग में आठ अवर निबंधन कार्यालयों को टॉप तीन की सूची में जगह मिली है। इनमें बांका का अमरपुर अवर निबंधन कार्यालय प्रथम स्थान पर रहा। दूसरे स्थान पर बनमनखी, जोकीहाट, मनिहारी, शाहपुर पटोरी और बेलसंड अवर निबंधन कार्यालय, जबकि कहलगांव और ढेंग अवर निबंधन कार्यालय ने तीसरे स्थान पर जगह बनाई। गुरुवार को राजधानी पटना में आयोजित निबंधन पक्ष के वार्षिक समारोह में मद्य निषेध उत्पाद एवं निबंधन मंत्री रत्नेश सदा ने इन जिला व अवर निबंधन कार्यालयों के रजिस्ट्रारों को सम्मानित किया। मौके पर विभाग के सचिव अजय याद...