रांची, अक्टूबर 15 -- खूंटी, संवाददाता। समाहरणालय सभागार में बुधवार को उपायुक्त आर. रॉनिटा की अध्यक्षता में राजस्व संग्रहण, राजस्व विभाग एवं भूमि अर्जन से संबंधित कार्यों की विभागीय समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में खनन, उत्पाद, नगर पंचायत, मत्स्य, अवर निबंधक, श्रम, विद्युत और राजस्व सहित विभिन्न विभागों द्वारा किए गए मासिक राजस्व संग्रहण की समीक्षा की गई। उपायुक्त ने सभी विभागों को वार्षिक राजस्व लक्ष्य की शत-प्रतिशत प्राप्ति सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि प्रत्येक विभाग समयबद्ध तरीके से राजस्व वसूली करें ताकि जिले के विकास कार्यों में बाधा न उत्पन्न हो। साथ ही दाखिल-खारिज, जाति, आय और आवासीय प्रमाणपत्रों से संबंधित लंबित मामलों की समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने कहा कि कोई भी मामला निर्धारित समय सीमा से अधिक लंबित नहीं रह...