शामली, मार्च 20 -- तीर्थंकर भगवान पार्श्वनाथ अतिशय क्षेत्र जलालाबाद मे विराट वार्षिक रथयात्रा महोत्सव। परम पूज्य कर्मयोगी क्षुल्लक रत्न श्री 105 समर्पण सागर जी महाराज के सानिध्य में होगा । 1008 पार्श्वनाथ अतिशय क्षेत्र जलालाबाद में रविवार 23 मार्च को होने वाले वार्षिक रथयात्रा महामहोत्सव की तैयारिया जोरो पर है प्रबन्ध समिति महोत्सव को भ्व्य रूप देने के लिए दिन रात जुटी है।इस वर्ष होने वाले महोत्सव में श्रद्धालुओ की भारी उमडेगी भीड उमडने का अनुमान है। बीते दो दशको से े भगवान पार्श्वनाथ की लघु पाषाण प्रतिमा के दर्शन करने के लिए बडी संख्या मे जैन धर्म के श्रद्वालुओं के लिए जलालाबाद का जैन मन्दिर उत्तर भारत में प्रसिद्ध तीर्थ स्थल बना है। अतिशय क्षेत्र में होने वाले वार्षिक रथयात्रा महोत्सव में उत्तर भारत के कोने-कोने से जैन श्रद्वालु आतेे है...