बिहारशरीफ, जून 21 -- वार्षिक मिलन समारोह में नालंदा के डीलरों को मिला सम्मान कामधेनु इस्पात ने पश्चिम बंगाल में किया कार्यक्रम का आयोजन फोटो : कामधेनु-कामधेनु इस्पात के वार्षिक मिलन समारोह का उद्घाटन करते अतिथि। बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। कामधेनु इस्पात ने पश्चिम बंगाल के मंदारमनी में वार्षिक मिलन समारोह का आयोजन किया। इसमें नालंदा जिले के डीलरों व विक्रेताओं को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में 40 डीलरों, सुपर डीलरों व डिस्ट्रीब्यूटरों ने भाग लिया। कार्यक्रम की शुरुआत बिहार राज्य के लिए कामधेनु टीएमटी के निर्माता दादीजी, शिवशिवा व तेजस आयरन स्टील प्रा. लि. के सुपर डीलर बख्तियारपुर कुमार इंटरप्राइजेज से सुशील कुमार सिंह व हरनौत के रचना हार्डवेयर के निरंजन कुमार और डिस्ट्रीब्यूटर सुशील कुमार ने दीप जलाकर किया। कार्यक्रम का आयोजन इन द...