हजारीबाग, जून 29 -- हजारीबाग हमारे प्रतिनिधि अन्नदा उच्च विद्यालय के प्रशाल में झारखण्ड वार्षिक माध्यमिक परीक्षा 2025 में विद्यालय स्तरीय कृति छात्रों को शैलवाला चटर्जी, प्रभाष चन्द्र चटर्जी ने पुरस्कार से सम्मानित किया। प्रथम, द्वितीय, तृतीय एवं चतुर्थ स्थान प्राप्त छात्रों को प्रोत्साहन राशि नगद उनके माता /पिता के हाथों में प्रदान किया गया। आभा घोष, मनमथा कुमार घोष स्मृति पुरस्कार से सम्मानित किया गया। जो उनके पुत्र विश्वनाथ घोष एवं गोविंद लाल घोष के द्वारा किया गया। पंचम, षष्ठ, सप्तम, अष्ठम, नवम एवं दशम स्थान प्राप्त छात्रों को प्रोत्साहन राशि नगद उनके माता / पिता के हाथों में प्रदान किया गया। विद्यालय प्रशाल में कक्षा 09 से 10 तक के सभी छात्र उपस्थित थे। उक्त प्रोत्साहन राशि उनके आगे पढ़ाई को जारी रखने के लिए दिया जाता है। पुरस्कार पान...