जामताड़ा, जून 17 -- वार्षिक माध्यमिक एवं इंटरमीडिएट परीक्षा के टॉपर को किया सम्मानित जामताड़ा,प्रतिनिधि। डीसी रवि आनंद ने सोमवार को समाहरणालय सभागार में वार्षिक माध्यमिक एवं इंटरमीडिएट परीक्षा 2025 में जिला स्तर पर प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र- छात्राओं को सम्मानित किया। जहां वार्षिक माध्यमिक के टॉप-05 छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। वहीं इंटरमीडिएट के तीनों संकाय के टॉप-थ्री यानी कुल 09 विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। मौके पर डीसी ने सभी छात्र-छात्राओं को उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं देते हुए कहा कि जीवन में निरंतर सीखने और आगे बढ़ने के गुण को बरकरार रखना है, आप लोग आगे और भी अच्छा करें, जिस क्षेत्र में आपकी रुचि हो, उस क्षेत्र में जमकर प्रयास करें, सही मार्गदर्शन से अगर मेहनत करेंगे तो अच्छा करे...