बरेली, अगस्त 20 -- बरेली, संवाददाता। श्री हरि मंदिर में वार्षिक महोत्सव के अंतर्गत श्रीमद भागवत कथा के द्वितीय दिवस पर नवग्रह और श्रीमद भागवत जी का विधिवत पूजन के साथ के साथ कथा का शुभारंभ हुआ। कथा वर्णन करते हुए अतुल कृष्ण महाराज ने श्रीमद भागवत को विशुद्ध भक्ति का सुगम पद बताया। उन्होंने कहा कि इसमें भगवान के श्री चरणों में जीव का अन्यय अनुराग समर्पित होता है। अधिकार प्रेम में होता है भक्त का भगवान से,भगवान का भक्त से, भक्ति का भगवान से समर्पण कर देता है। श्यामा प्यारी हमारी सरकार हमें डर काहे का, ठाकुर हमरे रमण बिहारी हमें है रमण बिहारी के आदि भजनों ने श्रृद्धालुओं को खूब मोहित किया। कार्यक्रम में मंदिर कमेटी के अध्यक्ष सुशील अरोड़ा, सचिव रवि छाबड़ा, अश्विनी ओबेरॉय, संजय आनंद, गोविंद तनेजा व महिला समिति से रेनू छाबड़ा, कंचन अरोड़ा, नील...