सिद्धार्थ, नवम्बर 9 -- सिद्धार्थनगर, निज संवाददाता। शहर के हनुमानगढ़ी मंदिर में कार्तिक पूर्णिमा के उपलक्ष्य में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी शनिवार को भंडारे का आयोजन किया गया। धार्मिक आस्था और सद्भाव के इस वार्षिक आयोजन में जिले के विभिन्न क्षेत्रों के साथ-साथ पड़ोसी देश नेपाल और आसपास के जनपदों से आए करीब 90 साधु-संतों ने सहभागिता की। श्रद्धा और सौहार्द के वातावरण में सम्पन्न यह आयोजन साधु-संतों और श्रद्धालुओं के आशीर्वाद के साथ दोपहर तक चलता रहा। शहर के हनुमानगढ़ी मंदिर में आयोजित भंडारे में पहुंचे सभी साधु-संतों को सम्मानपूर्वक भोजन कराया गया और अंगवस्त्र भेंटकर उनका सत्कार किया गया। आयोजन समिति के सदस्यों ने बताया कि यह परंपरा वर्षों से चली आ रही है। कार्तिक पूर्णिमा पर हनुमानगढ़ी मंदिर परिसर में भंडारा क्षेत्र भर की धार्मिक विरासत का ...