गाजीपुर, नवम्बर 10 -- गाजीपुर, संवाददाता। शहर के रौजा स्थित एक पैलेस में रविवार को जनपद ईट निर्माता समिति की वार्षिक बैठक आयोजित हुई, जिसकी अध्यक्षता श्यामनारायण सिंह और संचालन महामंत्री लल्लन सिंह ने किया। बैठक में भट्ठा स्वामियों की समस्याओं और शोषण के मुद्दों पर विस्तृत चर्चा हुई। श्रम विभाग के जिला श्रम अधिकारी मनोज राजपूत ने श्रमिकों से संबंधित नियमों की जानकारी दी, जबकि जीएसटी के डिप्टी कमिश्नर प्रभात कुमार ने कर संबंधी प्रावधानों पर प्रकाश डाला। महामंत्री लल्लन सिंह ने बताया कि रॉयल्टी विनिमय कर जमा करने की अंतिम तिथि 30 नवंबर है और बिना खनन शुल्क जमा किए पथाई करना अवैध है। समिति के अध्यक्ष रजनीकांत राय ने प्रदूषण नियंत्रण और ईसी से जुड़ी जानकारियां साझा कीं। बैठक में आय-व्यय रिपोर्ट प्रस्तुत की गई, जिसे सर्वसम्मति से पारित किया गय...