मेरठ, नवम्बर 13 -- खरखौदा‌। सहकारी समिति की वार्षिक बैठक में किसानों की समस्याओं का मुद्दा उठाते हुए सुविधाएं न मिलने का आरोप लगाया। एमडी ने किसानों से लिया गया ऋण ब्याज चार प्रतिशत जल्द किसानों के खाते वापस होने की जानकारी दी। बुधवार को सहकारी समिति परिसर में सहकारी समिति नंबर एक व सहकारी समिति नंबर दो द्वारा वार्षिक बैठक हुई। एमडी जयशंकर पांडे ने किसान पंजिका बनवाने पर जोर दिया। साथ ही समिति को पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष हुए लाभ की जानकारी दी। वहीं, किसानों से ऋण ब्याज में लिए गए सात प्रतिशत ब्याज दर में चार प्रतिशत किसानों के खाते में शीघ्र वापस जमा होने की जानकारी दी। रवि त्यागी सहकारी समिति उपसभापति ने बताया कि उनके द्वारा किसान हित में सहकारिता राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार को ज्ञापन दिया था। किसान रामकुमार त्यागी, आदित्य त्यागी...