भदोही, नवम्बर 21 -- भदोही, संवाददाता। जिला मुख्यालय सभागार में शुक्रवार को आयकर विभाग की ओर से कार्यक्रम किया गया। इस दौरान टीडीएस जागरूकता एवं प्रशिक्षण सेमिनार का आयोजन किया गया। आयकर अधिकारी टीडीएस वाराणसी कौशल कुमार श्रीवास्तव ने समस्त आहरण वितरण अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि अपने-अपने विभागों में अधिकारियों एवं कर्मचारियों का एक वार्षिक प्लान बनाकर दें। प्रत्येक माह आयकर कटौती करना सुनिश्चित कराए साथ ही कटौती की धनराशि समय से आयकर विभाग को सुनिश्चित कराए। उन्होंने प्रतिभागियों को अत्यंत सरल और व्यवहारिक तरीके से मौजूदा आयकर अधिनियम एवं प्रास्ताविक नए अधिनियम के अन्तर्गत टीडीएस/टीसीएस से संबंधित महत्वपूर्ण प्रावधानों की जानकारी प्रदान की। वरिष्ठ कोषाधिकारी बृजेश सिंह ने आयकर वित्तीय नियमों को बिंदुवार अवगत कराया। इस मौके पर आय...