गिरडीह, मई 15 -- डुमरी, प्रतिनिधि पीएनडी जैन उच्च विद्यालय के 10 चयनित एनसीसी कैडेट्स संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर में भाग लेने के लिए हजारीबाग रवाना हुए। विद्यालय के प्रधानाध्यापक सह एएनओ सुनील कुमार जैन ने बताया कि विद्यालय के इन कैडेटों को सिलवार हजारीबाग स्थित राजकीय पोलिटेक्निक कालेज में प्रशिक्षण के लिए भेजा गया है। यह शिविर 14 से 23 मई तक चलेगा। दस दिनों के शिविर में कैडेट्स हर तरह की गतिविधियों से गुजरेंगे। जिसमें परेड, शारीरिक अभ्यास, शस्त्राभ्यास, मोटिवेशनल कक्षा शामिल है। वहीं अंतिम दिन सांस्कृतिक कार्यक्रम और विशेष भोज का आयोजन किया जाता है। चयनित कैडेटों में रजनीश, अमित कुमार, अहसान रजा, चंदन कुमार महतो, मनोज महतो, मोहित कुमार, महेश कुमार, लोकनाथ महतो, नवीन कुमार एवं कौशिक कुमार सिंह शामिल है। विद्यालय के शिक्षकों ने कैडेट...